SBI Home Loan : वर्तमान समय में हर आदमी का सपना होता है कि उसका खुद का घर हो लेकिन उनके पास इतना बजट उपलब्ध नहीं होता है कि वे अपना खुद का घर बनवा सके। ऐसे में लाखों लोगों का सपना पूरा करने के लिए देश के प्राइवेट एवं सरकारी बैंकों के साथ-साथ कई वित्तीय संस्था है जो होम लोन मुहैया करते हैं। आपको बता दें कि इन्हीं सरकारी बैंकों में से एक बैंक है जिसका नाम है भारतीय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया.
ads1
आपको बता दें कि भारतीय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का होम लोन काफी आकर्षक है। बता दें कि एसबीआई होम लोन की ब्याज दरें 8.50 सालाना से शुरू होते हैं और एसबीआई कई तरह के होम लोन स्कीम चलते हैं।
जैसे एसबीआई रेगुलर होम लोन एसबीआई फ्लेक्सिपे होम लोन एसबीआई रियलिटी होम लोन पर लगने वाले ब्याज दरें लोन की राशि, लोन की अवधि, लोन के प्रकार, लोन लेने वालों के क्रेडिट स्कोर और फाइनेंशियल पर निर्भर करते हैं।
ads1
एसबीआई के होम लोन और ब्याज दरें
लोन के प्रकार : ब्याज दर
एसबीआई रेगुलर होम लोन : 9.25% -9.75%
एसबीआई रियलिटी होम लोन : 9.45% -9.85%
एसबीआई ट्राइबल प्लस : 9.25% -9.75%
कमर्शियल रियल एस्टेट होम लोन : 9.35% -9.85%
टॉप अप लोन : 9.55% -10.15%
लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी : 10. 90%-11.30%
ads1
एसबीआई होम लोन कैसे देते हैं
एसबीआई होम लोन की राशि : आपको बता दें कि एसबीआई होम लोन की राशि जितने अधिक होते हैं। उस लोन पर ब्याज दरें उतनी ज्यादा देने पड़ते हैं।
एसबीआई होम लोन की अवधि : आपको बता दें कि अगर एसबीआई होम लोन की अवधि लंबे समय है तो ब्याज दर ज्यादा देने पड़ते हैं।
सिबिल स्कोर : बता दें कि अगर आपका सिविल स्कोर अच्छा है तो उसे कम ब्याज पर देने होते हैं।
एसबीआई होम लोन के प्रकार : आपको बता दें कि एसबीआई विभिन्न होम लोन मुहैया करते हैं और सभी लोन के ब्याज दरें अलग-अलग होते हैं।
ads1
एसबीआई का ऑफर : बता दे की एसबीआई वर्ष में कई बार स्पेशल ऑफर लाते हैं। जिसके कारण ब्याज दरों में अंतर आ सकते हैं जिससे आपको कम ब्याज देने होते हैं।
महिलाओं को ब्याज दर में रियायत देते हैं एसबीआई
एसबीआई रेगुलर होम लोन
आपको बता दें कि इस लोन में 18 वर्ष से लेकर 70 वर्ष तक का कोई भी व्यक्ति नाम दर्ज कर सकते हैं। एसबीआई रेगुलर होम लोन पर करीब 9. 15 प्रति वर्ष की ब्याज दरें हैं। ऐसे में इस लोन में प्रोसेसिंग की मात्रा 0.35% है बता दें कि महिलाओं के लिए सरकार ने कुछ खास छूट भी दे रखे हैं। जिसके कारण महिलाओं को इस लोन पर 0.5% कम ब्याज लगते हैं।
ads1
हर घर स्कीम
बता दें कि यह स्कीम उन महिलाओं के लिए खासकर लॉन्च किए गए हैं। जो किराए के मकान में जीवन यापन कर रहे हैं और अपना घर होने का सपना देखते रहते हैं।
बता दें कि यह स्कीम खास तौर पर उन महिलाओं के लिए फायदेमंद है। जिनके पास कमाई करने का कोई साधन उपलब्ध नहीं है फिर भी वह होम लोन के लिए मुख्य आवेदन या स आवेदक बन सकते हैं।
बता देंगे घर स्कीम के तहत आपको ब्याज दरों में छूट मिलते हैं। जो की समान एसबीआई होम लोन के दरों में कम होते हैं। ऐसे में ये दर मौजूदा मार्जिनल कॉस्ट ऑफ़ लेंडिंग रेट के 9.20% प्रतिवर्ष से 20 बेसिक प्वाइंट ज्यादा है।